नाहरगढ़ बायो पार्क से आई खुशखबरी
मादा दरियाई घोड़े और बच्चे की मॉनिटरिंग कर रहा प्रशासन
गत वर्ष अगस्त में लाया गया था दरियाई घोड़े का जोड़ा
दिल्ली जू से लाया गया था जोड़ा
नाहरगढ़ जैविक पार्क से काफी दिनों के बाद एक अच्छी खबर आई है। पार्क एक दारियाई घोड़े ने एक बच्चे को जन्म दिया है। आज सुबह ६ बजे बच्चे ने जन्म लिया। मादा दरियाई घोड़े और बच्चे की मॉनिटरिंग की जा रही है। गत वर्ष अगस्त में दरियाई घोड़े के एक जोड़े को दिल्ली जू से लाया गया था।
इसी प्रकार गत दिनों सिक्का डियर और सांभर ने भी एक बच्चे को जन्म दिया है। सिक्का डियर के बच्चे की देखभाल भी केयर टेकर भंवर सिंह कर रहे हैं। गौरतलब है कि गत माह बिग कैट फैमिली के सदस्यों की मौत के बाद से नाहरगढ़ बायो पार्क से कोई अच्छी खबर सुनने को नहीं मिल रही थी। बिग कैट फैमिली के सदस्यों की मौत की बाद जंगली बिल्ली की मौत हो गई थी तो जयपुर चिडि़याघर में शुतुरमुर्ग बाहुबली की भी लू की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी।